×

अभिनेत्री तापसी पन्नू मार्च में उदयपुर में बन सकती है दुल्हनियां

तापसी के होने वाले जीवनसाथी मैथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं

 

उदयपुर 28 फ़रवरी 2024। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर लेकसिटी में आगामी मार्च में एक और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू दुल्हन बनने जा रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'डंकी' स्टार तापसी पन्नू आने वाले दिनों में मैथियास बोए की दुल्हन बन जाएंगी। 

तापसी पन्नू पिछले कई सालों से मैथियास बोए को डेट कर रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात को खुलकर सबके सामने कबूल नहीं किया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मार्च के आखिरी सप्ताह में तापसी मैथियास बोए के साथ झीलों की नगरी उदयपुर में सात फेरे लेने जा रही हैं। 

मिडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार तापसी पन्नू और मैथियास सिख और क्रिश्चियन दोनों, रीति-रिवाज से शादी करेंगी। तापसी के होने वाले जीवनसाथी मैथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह दो बार के यूरोपियन चैंपियन और ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुके हैं।