कैटरीना के बाद अनिल कपूर की लेकसिटी में एंट्री

अनिल कपूर  'जुग जुग जियों की शूटिंग के सिलसिले में आये है उदयपुर 

 
कैटरीना के बाद अनिल कपूर की लेकसिटी में एंट्री
-विवेक ओबेरॉय और इरफ़ान पठान भी निजी यात्रा पर आए है लेकसिटी में 
-फ़रवरी के पहले सप्ताह में ही ईशान खटटर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी आएंगे 

उदयपुर 1 फ़रवरी 2021। कोरोना काल के बाद शुरू हुई शूटिंग के चलते इन दिनों में लेकसिटी में फ़िल्मी सितारों का मेला लगने वाला है।  शनिवार को अभिनेत्री कैटरीना कैफ शूटिंग के सिलसिले में उदयपुर पहुंची थी, वहीँ स्टार अभिनेता अनिल कपूर अपने पुत्र हर्षवर्धन के साथ रविवार शाम को एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे।

अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ कार से पुष्कर से उदयपुर पहुंचे जहां वह एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'जुग जुग जियों' के शूटिंग का आखिरी चरण पूरा करने आये है।  जबकि 'फ़ोन भूत' की शूटिंग के लिए कैटरीना कैफ की अलसीगढ़ की वादियों में बसे रायता गांव में शूटिंग चल रही है। फिल्म 'फ़ोन भूत' की शूटिंग के लिए फ़रवरी के पहले सप्ताह में ही ईशान खटटर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी उदयपुर आएंगे।  

अनिल कपूर और कैटरीना कैफ उदयपुर में शूटिंग के लिए आये है तो लेकसिटी में इन दिनों सेलिब्रिटी अपनी निजी यात्रा के लिए भी आये हुए है।  क्रिकेटर इरफ़ान पठान और अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी माँ के साथ निजी कारणों से उदयपुर आये है।