उदयपुर में अनन्या पांडे ने संगीत से लेकर रिसेप्शन सेरेमनी फंक्शन के लिए आउटफिट में किया फोटो शूट देखिए तस्वीरें
डिजाइनर आउटफिट्स को फेमस बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया
उदयपुर के होटल लीला पैलेस और पिछोला झील में कराया फोटो शूट
लेकसिटी में शाही शादियों का सीज़न बरकरार है। शादियों के सीज़न को देखते हुए बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे संगीत से लेकर रिसेप्शन सेरेमनी फंक्शन के लिए आउटफिट में नज़र आई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में उदयपुर के होटल और पिछोला झील के बीच कई ब्राइडल लहंगे में फोटोशूट कराया है। उनके अलग अलग ब्राइडल लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है। इसके लिए अनन्या की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं। अनन्या पांडे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने भूरे रंग का लहंगा पहना है। (Photos taken in this post are from the Instagram account of AnanyaPandey)
मनीष मल्होत्रा कलेक्शन के इस खूबसूरत ग्लिटर स्टाइल लहंगे पर अनन्या ने डीप नेक लाइन का ब्लाउज पहना है। उनका लहंगे का दुपट्टा विंटर सीजन के लिए स्टाइलिश लुक दे रहा है। दुपट्टे के किनारे पर फेदर वर्क किया गया है। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस विडिओ में वो डिजाइनर आउटफिट्स पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इन डिजाइनर आउटफिट्स को फेमस बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। देखे विडिओ:
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)
वहीं, मनीष मल्होत्रा एक जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं जिनका डिजाइनर कलेक्शन बाहर आते ही छा जाता है। एक बार फिर मनीष मल्होत्रा का लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन और इसको प्रेजेंट करतीं गॉर्जियस एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर धमाल मजा दिया है। आपको बता दे कि अनन्या पांडे ने फर्स्ट लुक मैगजीन के लिए इन ड्रेसेस को प्रेजेंट किया। जिस खूबसूरती के साथ अनन्या इन डिजाइनर आउटफिट्स के साथ सामने आईं उसने हर किसी का दिल जीत लिया है।