×

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी के सिर सजा ताज

105 दिनों में दिखाया दिल-दिमाग का दम 

 

29, जनवरी। बिग बॉस के जितने भी सीज़न आए हैं उन सभी ने अपने दर्शकों के दिल में खूब जगह बनाई है। इसी सब खिचा-तानी और दोस्ती-झगड़े के बीच सबके चहिते मुनव्वर फारूकी ने इस सीज़न की ट्रॉफी जीतकर, विनर लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है। बिग बॉस के 17वें सीज़न का फिनाले जोरशोर से हुआ। टॉप-2 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार पहुंचे।  

दिमाग से खेले मुनव्वर

मुनव्वर ने बिग बॉस 17 के जीत की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई। मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने अपना दिल, दिमाग और दम सब लगा दिया। 

ये पांच थे बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट 

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट रहे. इन सभी कंटेस्टेंट्स ने में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी। पांचों में से फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इसे लेकर काफी लंबे समय तक सस्पेंस बना रहा।