बॉलीवुड सिंगर मीका और बी प्राक उदयपुर यात्रा पर
मीका और प्राक ने भी उदयपुर के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की
Jan 25, 2025, 21:09 IST
उदयपुर 25 जनवरी 2025 । इन दिनों लेकसिटी में जहाँ राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल उदयपुर में आये हुए वहीँ बॉलीवुड हस्तियों का भी उदयपुर में आगमन जारी है।
कल अभिनेत्री मधुररी दीक्षित लेकसिटी पहुंची तो आज मशहूर बॉलीवुड सिंगर और परफ़ॉर्मर मीका सिंह और बी प्राक शनिवार को उदयपुर की यात्रा पर रहे। आज दोपहर उनके उदयपुर पहुंचने पर होटल रेडिसन ब्लू पैलेस में वाइस प्रेसिडेंट महेश सिंह जसरोटिया द्वारा किया गया।
उनकी उपस्थिति ने होटल के माहौल में और अधिक आकर्षण और उत्साह भर दिया। मीका और प्राक ने भी उदयपुर के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की और इसे दुनिया के सुंदर शहरों में बताया।