फुले फिल्म को मनोरंजन टैक्स फ्री करने की मांग
महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है फिल्म फुले
उदयपुर 1 मई 2025। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म फुले 25 अप्रैल 2025 को भारत के सिनेमाघर में रिलीज हुई।
ट्रस्ट प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि फिल्म फुले के माध्यम से 18 वीं सदी में दलितों पर होने वाले अत्याचारों एवं बालिकाओं को शिक्षा से वंचित रखने वाली कुरीतियां, बाल विवाह, सती प्रथा, एवं समाज में उसे समय निम्न वर्ग के लोगों पर होने वाले अत्याचारों एवं भेदभाव के विरुद्ध फुले दंपति का संघर्ष एवं त्याग "फुले" फिल्म के द्वारा दिखाया गया है।
सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के तत्वाधान में फुले फिल्म को राजस्थान में मनोरंजन टैक्स फ्री करने के का ज्ञापन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के नाम से ज्ञापन संभागीय आयुक्त केवल प्रज्ञा रामानी एवं जिला कलेक्टर को दिया गया।
इस अवसर पर सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली, अध्यक्ष लोकेश चौधरी, पी एस पटेल, मनी बेन पटेल, सुर्य प्रकाश सुहालका, राजेंद्र सेन, भेरुलाल माली, दिवाकर माली, संजय सिंह महरिया एवं भारत माली उपस्थित थे।