×

सुफी और फिल्मी गीतों से सजी शाम

सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 9 दिवसीय सुरों की महफिल का आगाज
 

उदयपुर 16 मई। सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आज से फेसबुक लाइव पर शहर के 9 ख्यातनाम गायकों की 9 दिवसीय सुरों की महफिल का आज से आगाज हुआ।

प्रथम दिन संगीतज्ञ नारायण गंधर्व ने सुफी एवं फिल्मी गीतों से शमा को रोशन किया। इसका ग्रुप से जुड़े सैकड़ों संगीत प्रेमियों ने आनन्द लिया। ग्रुप के भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि 9 से 10 से तक आयोजित होने वाली इस सुरों की महफिल में गायक महेश आमेटा,गज़ल गायक देवेंद्र हिरन, गायक अमित मोदी, शाहरूख जयपुरी एण्ड ब्रदर्स, शाहनवाज़ खान अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य लाॅक डाउन में संगीत प्रेमियों के बीच संगीत का कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे से जोड़े रखना है।