गौहर खान की उदयविलास में धमाकेदार प्रस्तुति
सोशल एकाउंट पर फतहसागर झील का वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि झीलो के एक शहर से दूसरे शहर
अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीस ने रविवार को सिल्वर ड्रेस में जगमंदिर में दी थी प्रस्तुति
लेकसिटी में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इन शादियों में सिलेब्रिटज प्रस्तुति देने पहुंच रहे है। हाल ही में जैकलिन फर्नांडीज ने जगमंदिर में शाही शादी में प्रस्तुति दी थी। इसके बाद ही बिग बॉस (सीजन-7) की विजेता और तांडव वेब सीरीज़ से बॉलीवुड में अपनी अदा बिखरने वाली अभिनेत्री गौहर खान सोमवार को लेकसिटी पहुंची। गौहर खान भोपाल से उदयपुर होटल उदय विलास में एक समारोह में भाग लेने आई हुई थी।
अभिनेत्री ने अपनी प्रस्तुति देने के बाद सभी प्रंशसको का शुक्रिया अदा किया। कहा आप सभी इस शानदार, जानदार और धमाकेदार रात का हिस्सा बने उसके लिए बहुत- बहुत शुक्रिया। उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर फतहसागर झील का वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि झीलो के एक शहर से दूसरे शहर।
अभिनेत्री आज सुबह उदयपुर से भोपाल के लिए रवाना हो गई है। जिसका फोटो उन्होंने सोशल मिडिया पर अपलोड किया है। इससे पहले गौहर खान अपने पति ज़ैद दरबार के साथ उदयपुर में हनीमून मनाने आई थी। आपको बता दे कि पहले रविवार को जैकलिन फर्नाडीस और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी आए, जो सोमवार को रवाना हो गए।