हनीमून के लिए उदयपुर पहुंचे गौहर खान - जैद दरबार

अपने पति जैद दरबार के साथ हनीमून डेज को एन्जॉय कर रही है, गौहर खान और जैद दरबार ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करके दी

 
हनीमून के लिए उदयपुर पहुंचे गौहर खान - जैद दरबार

गौहर खान हाल ही में रिलीज तांडव वेब सीरीज में भी आएगी नजर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान शादी के बाद अपने हनीमून के लिए उदयपुर आई हुई है। अपने पति जैद दरबार के साथ हनीमून डेज को एन्जॉय कर रही है। गौहर खान और जैद दरबार ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करके दी है।

गौहर खान ने उदयपुर के एक होटल से अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो दोस्ताना फिल्म के जाने क्यूं पर बेहतरीन डांस करती दिखाई दे रही है। इस विडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने केप्शन में लिखा है, मैं अपने पति के साथ ट्रिप पर हूं ये मुझे खुशी देता है। जैद दरबार के साथ ये मेरी पहली छुट्टी है। साथ ही जैद दरबार ने भी गौहर खान के साथ फोटो शेयर करके लिखा है ब्रेकफास्ट विद माई लेडी

आपको बता दे कि गौहर खान और जैद दरबार ने हाल ही में 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। शादी के बाद ही गौहर खान तांडव वेब सीरिज की शूटिंग के लिए चली गई थी। और अब वह अपने हनीमून के लिए उदयपुर आई हुई है।