उदयपुर पहुंची एक्ट्रेस जैकलीन, खूब देखा जा रहा है जैकलीन फर्नांडीज का नया विडियो
जग मंदिर में जैकलीन फर्नांडीज ने करवाया विडियो शूट
Updated: Nov 15, 2021, 13:27 IST
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस जगमन्दिर में होने वाले शाही समारोह में वे प्रस्तुति देनी आई है
उदयपुर लेकसिटी में पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटेज का आना जाना लगा रहता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस रविवार को उदयपुर पहुंची। फर्नाडीज डबोक एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। वहीं एक्ट्रेस ने उदयपुर पहुंचकर होटल जग मंदिर में विडियो शूट करवाया है। एक्ट्रेस का यह विडियो शूट सोशल मिडिया पर तहलका मचा रहा है।
एक्ट्रेस जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विडियो शेयर की है। इस विडियो पर 1 घंटे में 182k से ज्यादा लाइक आ चुके है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस जगमन्दिर में होने वाले शाही समारोह में वे प्रस्तुति देनी आई थीं और आज पुनः मुंबई के लिए प्रस्थान कर गई। इससे पहले 2018 में ईशा अम्बानी की प्री-वेडिंग समारोह में वह उदयपुर आ चुकी हैं।