×

एक बार फिर जीवेशु बिखेरेंगे उदयपुर में अपने हास्य का जलवा

शो 23 अक्टूबर को शाम 7 बजे टाइगर हिल्स स्थित विजयगढ़ रेसोर्ट में आयोजित होगा

 
अनकॉमन सेंस FT Jeeveshu Ahluwalia

स्टैंड अप कॉमेडियन जीवेशु अहलूवालिया एक बार फिर झीलों की नगरी में अपने हास्य का जलवा बिखेरने और अपने अन-कॉमन सेन्स से शहरवासियों का दिल जीतने आ रहे हैं।  जीवेशु सितम्बर 2019 में उदयपुर में अपना शो कर चुके है।

जीवेशु अहलूवालिया का शो 23 अक्टूबर शाम 7 pm विजयगढ़ रिसोर्ट में आयोजित होगा। जीवेशु मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं, और कॉमेडियन के साथ-साथ एक लेखक, एक्टर और यू टूबर भी हैं। जीवेशु ने कई विज्ञापन के अलावा बॉलीवुड फिल्मो में भी अपने टेलेंट का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी 16  साल की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ने के बाद भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा। ऑनलाइन टिकट्स BookMyShow और PayTM पर उपलब्ध हैं।

उनकी कॉमेडी की अजीबोगरीब शैली रोजमर्रा की टिप्पणियों से सबसे अधिक प्रेरित है। उन्होंने भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, चीन, स्पेन, इटली और अन्य देशों में विभिन्न शैलियों  में 2000 से अधिक शो किए हैं।