×

उदयपुर पहुंची कंगना रनौत 

जोधपुर में फिल्म तेजस का शेड्यूल पूरा कर उदयपुर पहुंचीं

 

इससे पहले कंगना अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंची थीं

उदयपुर 1 अप्रैल 2021 बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी कंगना रनौत निजी चार्टर विमान से उदयपुर पहुंची।  कंगना रनौत राजस्थान के जोधपुर में अपनी आगामी फिल्म तेजस का शेड्यूल पूरा करके आज गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं।

उदयपुर पहुंची कंगना रनौत ने सोशल मीडिया से अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह उदयपुर इस बार किसी खास व्यक्ति से मिलने के लिए आई हैं।

उल्लेखनीय है की कि इससे पहले भी कंगना रनौत अपने भाई की शादी में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंची थीं। इस दौरान कंगना रनौत के साथ उनके परिवार के सदस्य और चुनिंदा दोस्त भी मौजूद थे। शादी समारोह के बाद कंगना रनौत ने अपनी कुल देवी जगत स्थित अम्बिका माता जी मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी।