भाई की शादी में सब्यसाची की ज्वेलरी में नजर आई कंगना
अक्षत ऋतु ने 9:15 बजे लिए फेरे
शाम को होटल लीला में होगा रिसेपशन
फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत और ऋतु के आज सुबह 9:15बजे रिती रिवाजों के साथ फेरे हुए और वह शादी के अटूट बंधन में बंध गए। शादी में परिवार के साथ खास मेहमान मौजूद रहे। कंगना ने अपने भाई अक्षत और ऋतु के साथ फोटोज शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत और अपने भाई और भाभी के साथ खुश नजर आ रही है।
इस दौरान देशी विदेशी व्यजंनो के साथ राजस्थानी व्यंजनो को को विशेष स्थान दिया जाएगा।
शीश महल को राजस्थानी थीम के आधार पर फूलों से सजाया जाएगा। जिसमें दक्षिण भारत के विभिन्न इलाकों, कोलकाता के अलावा विदेशों से भी फूल मंगवाए गए है।
वहीं आपको बता दे कि अक्षत और ऋतु की शादी के बाद रनौत परिवार के सदस्य कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे। क्योंकि जगत गांव से उनके परिवार का पुराना संबध है। जहां अक्षत और ऋतु शादी के बाद आर्शीवाद के लिए रनौत परिवार के जाने कार्यक्रम है।