{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म “द ज्ञानवापी फाइल्स” 27 जून को होगी रिलीज 

निर्देशक अमित जानी पहुंचे उदयपुर

 

उदयपुर 24 मई 2025। वर्ष 2022 में उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म “द ज्ञानवापी फाइल्स - द टेलर मर्डर स्टोरी” 27 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक अमित जानी आज उदयपुर पहुंचे और यहां सांसद मन्नालाल रावत सहित अन्य गणमान्य लोगों को फिल्म का ट्रेलर दिखाया। जल्द ही यह ट्रेलर सार्वजनिक रूप से भी रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए अमित जानी ने बताया कि यह दो घंटे की फीचर फिल्म है, जिसमें ज्ञानवापी विवाद से लेकर नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद कन्हैयालाल की निर्मम हत्या तक की घटनाओं को सिलसिलेवार तरीके से दिखाया गया है। 

जानी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग डेढ़ साल में पूरी हुई है, और इसे उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तत्कालीन राज्य सरकार से उन्हें सहयोग नहीं मिला, जिसके चलते उदयपुर में शूटिंग नहीं की जा सकी।

निर्देशक जानी ने यह भी घोषणा की कि फिल्म से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कन्हैयालाल टेलर के परिवार को सहायता के रूप में दिया जाएगा।