×

कैटरीना ने सिद्धांत के साथ बेैंडमिंटन खेलते हुए विडियो की शेयर 

बैंडमिटन खेलते  समय ईशान खट्टर सिद्धांत मस्ती करते आए नज़र

 
ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत इन दिनों उदयपुर में "फोन भूत" की शूटिंग करने के लिए आए हुए है


इन दिनों उदयपुर में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी "फोन भूत" की शूटिंग करने के लिए आए हुए है। शूटिंग के दौरान कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ बैंडमिंटन खेलती हुई नज़र आई।

कैटरीना, ईशान, और सिद्धांत काफी मस्ती करते हुए दिखे। आपको बता दे कि कैटरीना ने सोशल मिडिया पर विडियो शेयर की है जिसमें कैटरीना और सिद्धांत बैडमिंटन खेलते नज़र आ रहे है।

कैप्शन में कैटरीना ने लिखा है कि " A Very professional looking game of badminton with a little dancing mixed in" केप्शन लिखकर ईशान खट्टर और सिद्धांत के साथ सोशल मिडिया पर विडियो शेयर की। वहीं थोड़े दिन पहले ही कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत "grasswood cafe" में एक साथ लंच करते दिखाई दिए थे। जिसमें कैटरीना ने कैप्शन में लिखा था "gang" ।