कैटरीना कैफ, ईशान और सिद्धांत लंच करते आए नज़र
ईशान और सिद्धांत ने बोटिंग का लिया लुत्फ
उदयपुर की खासियत ही यहीं है कि जो भी यहां आता है। वहीं उदयपुर की खूबसूरती का कायल हो जाता है। इन दिनों "फोन भूत" फिल्म की शूटिंग के लिए आए उदयपुर आए कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर,और सिद्धांत चतुर्वेदी एक साथ लंच करते हुए नज़र आए। कैटरीना काफी मस्ती करती हुई नज़र आई। वहीं कैटरीना ने सोशल मिडिया पर लंच करते हुए फोटोज शेयर की ओर केप्शन में लिखा "गैंग"
वहीं ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए नज़र आए। दोनों उदयपुर की खूबसूरती को दिखाते वीडियो अपने अंदाज में प्रस्तुत कर रहे हैं। फोन भूत की शूटिंग के लिए कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी होटल फतह प्रकाश में ठहरे हुए है। शाम में वह बैडमिंटन खेलते हुए नज़र आए है।
इसके साथ ही अनिल कपूर भी थार फिल्म की शूटिंग उदयपुर में कर रहे है। अनिल कपूर शहर से आसपास क्षेत्रों में शूटिंग कर रहे।
वहीं थोड़े दिन पहले ईशान खट्टर व सिद्धांत चतुर्वेदी होटल फ़तहप्रकाश के गार्डन में वर्कआउट करते हुए का वीडियो भी शेयर किया जो काफी पसंद किया गया। आपको बता दे कि गुरमीत सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म ’फ़ोनभूत’ की है। कॉमेडी हॉरर पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग चार दिनों से उदयपुर में हो रही है