फेसबुक पर कलाकारों के लाइव कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर 29 अप्रैल 2020। सृजन द स्पार्क की ओर से लॉक डाउन के तहत आमजन के मनोरंजन के लिये देश के ख्यातनाम कलाकारों के लाइव कार्यक्रम फेसबुक पर आयोजित किये जा रहे है।
सृजन उदयपुर के अध्यक्ष राजेश खमेसरा व मानद सचिव किशोर पाहुजा ने बताया सृजन द स्पार्क की विभिन्न शाखाओं से ये कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में लोगों का मनोबल बनाये रखने के उद्देश्य से फेसबुक पर विश्व ख्याति प्राप्त कलाकारों के कार्यक्रम लाइव प्रसारित किये जा रहे हैं।
सृजन द स्पार्क के कार्यक्रम संयोजक दिनेश कटारिया ने बताया अब तक 14 ख्यातनाम कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। सृजन उदयपुर से गायक अनिल श्रीवास्तव, सृजन जयपुर से पार्श्व गायक मोहम्मद वकील, देवेंद्र सिंह हिरण, गजल गायक अहमद रजा, सृजन हैदराबाद से गजल गायक राजकुमार रिजवी, सृजन लंदन से पंजाबी लोक गायक अमरिंदर बॉबी, दिव्या रवि (भरत नाटयम ), पायल रामचंदानी (कुचिपुड़ी ), पल्लबी विजय (ओडिसी) ने अपने कार्यक्रम प्रसारित किये।
इसी प्रकार सृजन अहमदाबाद से गायक डॉन मिस्त्री, गायक अविनाश पाटिल, सृजन दिल्ली से हारमोनिका वादक अनिल ओबेरॉय, इंडियन आइडल विजेता स्तुति तिवारी, बॉलीवुड गायक राकेश कंसारा, पाश्र्व गायिका सुजाता त्रिवेदी व सृजन कनाडा से अद्रिजा दत्ता (कत्थक ) के कार्यक्रम प्रसारित किये जा चुके हैं। इसी श्रृंखला में लाॅकडाउन पीरियड में अनेक कार्यक्रम विभिन्न शाखाओंके माध्यम से आगे भी प्रसारित किये जायेंगे।