×

लव- कुश का नया गाना 'बहाने' 12 अगस्त को होगा रिलीज

'बहाने' एक पंजाबी गाना है जिसे लव (हितेश चौबीसा) ने गाया है। इसके बोल कुश (हिमांशु चौबीसा ) ने लिखे है व म्यूजिक राका ने दिया है

 

गाने का वीडियो चंडीगढ़ में बल्ली सिंह फिल्म्स द्वारा फिल्माया गया है

उदयपुर। गायक व लेखक लव और कुश का नया गाना 'बहाने' ट्रेंड रिकार्ड्स के यूट्यूब चौनल पर 12 अगस्त को रिलीज होगा। 'बहाने' एक पंजाबी गाना है जिसे लव (हितेश चौबीसा) ने गाया है। इसके बोल कुश (हिमांशु चौबीसा ) ने लिखे है व म्यूजिक राका ने दिया है। राका इससे पहले करण रंधावा के कई गानों में म्यूजिक दे चुके हैं।

गाने का वीडियो चंडीगढ़ में बल्ली सिंह फिल्म्स द्वारा फिल्माया गया है। यह गाना यूट्यूब के अलावा, गानाडॉटकॉम, जियो सावन, आई ट्यून्स, स्पॉटीफाई जैसे अनेक ऑडियो प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा, आमजन इसे अपने फोन की कॉलरट्यून व रिंगटोन भी बना सकेंगे। 

इस गाने का प्रमोशन राजस्थान में एम स्क्वायर प्रोडक्शंस के मुकेश माधवानी द्वारा किया जा रहा है। गाने के डिजिटल पार्टनर कॉइन डिजिटल व उड़ान प्रमोशन्स है।