×

सिख प्रतिनिधि मंडल के अनुरोध पर "मस्ताने" फिल्म PVR (सेलिब्रेशन मॉल) में प्रदर्शित होगी

प्रतिनिधि मण्डल के अनुरोध के बाद 3 दिनों के लिए होगी प्रदर्शित

 

उदयपुर 31 अगस्त 2023 । सिक्खो के प्रतिनिधि मण्डल, सिक्ख यूथ ब्रिगेड, उदयपुर ने कल 30अगस्त, 2023 को गुरविंदर सिंह नरवाल "सन्नी" के नेतृत्व में पी.वी.आर (PVR) सिनेमा, सेलिब्रेशन मॉल के मैनेजर चिराग धूपिया से शिष्टाचार भेंट कर निवेदन किया की 'मस्ताने' फिल्म  प्रदर्शित की जाए। 

फिल्म मस्ताने में सिक्खो का इतिहास दर्शाया गया है और यह फिल्म राजस्थान तथा अन्य जगह के सिनेमा घरों में लगाई गई है परन्तु उदयपुर के किसी भी सिनेमाघर में इसका प्रसारण नही किया जा रहा, जिससे पुरे सिक्ख समाज में रोष है।

प्रतिनिधि मण्डल के अनुरोध पर 3 दिनों के लिए "मस्ताने" फिल्म पी.वी.आर (PVR) सिनेमा, सेलिब्रेशन मॉल में प्रसारण के लिए सहमति जताई है। फिल्म दिनांक 1, 2 व 3 सितम्बर, 2023 को शाम 06:40 PM बजे PVR सिनेमा, सेलिब्रेशन मॉल मे दिखायी जायेगी। 

इस अवसर पर गुरविंदर सिंह नरवाल "सन्नी", कश्मीर सिंह, आयुष अरोड़ा, लखविंदर सिंह, बादल सिंह, नैड्डी सिंह, पवन माथुर, हरप्रीत सिंह, भुल्लर, साहिब सिंह भुल्लर, मनिंदर सिंह, जयदीप सिंह सलूजा आदि मौजूद रहे।