मुकेश अंबानी निजी विवाह समोरह में शिरकत करने पहुंचे उदयपुर
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच झीलों की नगरी पहुंचे
Jan 5, 2024, 18:13 IST
उदयपुर 5 जनवरी 2024। शहर के प्रतिष्ठित परिवार जीवन सिंह मेहता के परिवार के सदस्य की शादी में हिस्सा लेने देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश धीरूभाई अंबानी आज उदयपुर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि विदेश सेवा में पूर्व सचिव रह चुके जीवन सिंह मेहता के परिवार के सदस्य विक्रम मेहता की पुत्री मलिका नूर मेहता के चेतक सर्कल स्थित भवन जीवन निवास पर आयोजित हो रहे वैवाहिक समारोह में शिरकत करने उदयपुर पहुंचे
मुकेश धीरूभाई अंबानी शुक्रवार को वैवाहिक समारोह में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच झीलों की नगरी पहुंचे थे। कयास लगाया जा रहा है कि शहर में ही आयोजित हो रही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी में भी शिरकत कर सकते है हालाँकि उदयपुर टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है।