×

सुरीलें स्वरों में अपनी गायकी से जनता को लुभा रहे संगीतज्ञ
 

अब तक इस कार्यक्रम में गायक नारायण गन्धर्व, देवेन्द्र हिरन, अमित मोदी, मरीषा दीक्षित, अरूण सालवी,एक्स फेक्टर फेम अशेाक गन्धर्व जैसी संगीतज्ञों सरगम फेसबुक लाइव पेज पर सूफी,फिल्मी,शास्त्रीय संगीत के गानो एंव गज़लों की शानदार प्रस्तुतियां दी। 
 
 
शनिवार को होगा जयपुरी ब्रदर्स का गज़ल कार्यक्रम

उदयपुर 22 मई 2020। सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा फेसबुक लाइव पर संगीत के जरिये संगीत प्रेमियों एवं शहर की जनता में कोरोना वायरस के फैली नकारात्मक उर्जा को निकाल कर सकरात्मक उर्जा डालने के लिये चले रही 9 दिवसीय सुरों की महफिल में शहर एवं राज्य के ख्यातनाम गायक अपनी प्रस्तुतियों को आनन्दित कर रहे है।

ग्रुप के भानू प्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर के ख्यातनाम एवं उभरते गायक इस महफिल कार्यक्रम के जरिये अपनी प्रस्तुति दे रहे है। अब तक इस कार्यक्रम में गायक नारायण गन्धर्व, देवेन्द्र हिरन, अमित मोदी, मरीषा दीक्षित, अरूण सालवी,एक्स फेक्टर फेम अशेाक गन्धर्व जैसी संगीतज्ञों सरगम फेसबुक लाइव पेज पर सूफी,फिल्मी,शास्त्रीय संगीत के गानो एंव गज़लों की शानदार प्रस्तुतियां दी। 

शनिवार को होगा जयपुरी ब्रदर्स का गज़ल कार्यक्रम - तारिका धायभाई ने बताया कि इसी कड़ी में कल शनिवार रात्रि 9 बजे जयपुरी ब्रदर्स के रूप में अपनी पहिचान बना चुके गज़ल गायक वसीम जयपुरी एवं शाहरूख जयपुरी अपनी गजलों से सभी को आनन्दित करेंगे।