{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के नकुल सहदेव की पहली फिल्म मर्डराबाद 18 जुलाई को होगी रिलीज़

फिल्म की अधिकांश शूटिंग जयपुर, राजस्थान में हुई है

 

उदयपुर 17 जुलाई 2025। शहर के उभरते हुए कलाकार नकुल रोशन सहदेव ने बॉलीवुड में कदम रखकर अपनी पहली फिल्म मर्डराबाद कल (18 जुलाई) को देशभर के सिनेमाघारों में रिलीज होने जा रही है।  

इस सन्दर्भ में आज अशोका पैलेस स्थित मधुश्री में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि फिल्म मर्डराबाद का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है। यह फिल्म अक्जी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता रिलायंस एंटरटेनमेंट है। फिल्म के छायाकार बिनोद प्रधान और एक्शन निर्देशक शाम कौशल हैं।

नकुल रोशन सहदेव ने बताया कि इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग जयपुर, राजस्थान में हुई है, और यह फिल्म दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देगी। उन्होंने यह भी साझा किया कि उनका जन्म और पालन-पोषण उदयपुर में ही हुआ है और यहां लौटकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करना उनके लिए बेहद भावुक और गर्व का क्षण है।

फिल्म मर्डराबाद में कनिका कपूर, मनीष चौधरी, शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, सलोनी बत्रा, और रवीना शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

मर्डराबाद 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इससे पूर्व सुरो की मण्डली संस्था की ओर से मधुश्री सभागार में नकुल रोयान सहदेव का पगड़ी एवं उपरना से संस्थापक मुकेश माधवानी, नारायण, कैलाश केवल्या सहित अनेक सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर नकुल रोशन सहदेव के पिता अनिल सहदेव व माता भी मौजूद थी।