×

गदर में दिखाए जैसा ही ट्रक किराए पर लेकर फिल्म देखने पहुंचे युवा

मावली क्षेत्र के 20-25 युवा डी-मॉडल ट्रक किराए पर लेकर फिल्म देखने उदयपुर पहुंचे
 

तस्वीर गदर-2 फिल्म देखने पहुंचे युवाओं के उत्साह की है। मावली क्षेत्र के 20-25 युवा डी-मॉडल ट्रक किराए पर लेकर फिल्म देखने उदयपुर पहुंचे। गदर फिल्म में सन्नी देओल को डी-मॉडल ट्रक चलाते हुए दिखाया है। हालांकि अब इस तरह के ट्रक चलन में कम हैं, लेकिन युवाओं ने ऐसे ही ट्रक में बैठकर फिल्म देखने जाने का प्लान बनाया।

मावली क्षेत्र में ही एक ट्रक मालिक से बातकर इसे उदयपुर ले जाना तय किया। ट्रक के कांच, केबिन पर गदर-टू, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए। उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर में इन युवाओं ने दोपहर के शो में फिल्म देखी। फिल्म देखकर बाहर आने के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। बाद में इसी ट्रक में एकलिंगनाथ के दर्शन करने गए।