×

सरगम के वाद्य तरंग कार्यक्रम में दी जा रही शास्त्रीय एंव फिल्मी संगीत की प्रस्तुति 
 

 

उदयपुर। सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा फेसबुक लाइव पर द सोल ऑफ़ म्यूजिक वाद्य तरंग कार्यक्रम के तहत शुक्रवार प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में आगामी 9 दिनों तक शहर के जाने मानें वाद्य यंत्र वादक विभिन्न वाद्य यंत्रों के जरिये शास्त्रीय एंव फिल्मी संगीत की प्रस्तुति देंगे। 

ग्रुप के संस्थापक भानू प्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि कल हुए इस कार्यक्रम में शहर के जाने मानें तबला वादक नीरज मिस्त्री ने तबले पर विभिन्न ताल की मात्रा की प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया।

सह संयोजिका पामिल मोदी ने बताया कि संगीत के जरिये संगीत प्रेमियों एवं शहर की जनता में कोरोना वायरस के फैली नकारात्मक उर्जा को निकाल कर सकरात्मक उर्जा डालने के लिये चल इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति दी है और आगे भी देते रहेंगे। 

तारिका धायभाई एवं मुकेश माधवानी ने बताया कि 9 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में भूपेन्द्र गंर्धव, हेमन्त वर्मा संतूर पर,नीरज व ध्रुपद तबला व सरोद, चिन्मय गौड बांसुरी, हर्षित वयार सितार, मुकुंद रमाकांत संत वाॅयलिन, भागीरथ सारंगी एवं प्रांशुल चतुरलाल अपने वाद्ययंत्र पर प्रस्तुति देंगे।