×

पंजाबी सिंगर हनी सिंह पहुंचे उदयपुर

यो यो हनी सिंह ने वेलेनटाइन पर पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर 

 

हाल ही में यो यो हनी सिंह का नया गाना सईया जी सभी की ज़ुबान पर हैै, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है


मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों उदयपुर अपनी पत्नी के साथ वेलेनटाइन सिलेब्रेट करने आए हुए है। इंस्टाग्राम पर यो यो हनी सिंह ने पत्नी शालिनी के साथ पोस्ट शेयर की है।

आपको बता दे कि हाल ही में यो यो हनी सिंह का नया गाना सईया जी सभी की ज़ुबान पर हैै। इस गाने में हनी सिंह के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरुचा नजर आ रही है। गाने को रिलीज हुए कुछ ही मिनट हुए है और अब तक इस गाने को पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।

साथ ही यो यो हनी सिंह ने उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ भी फोटोज शेयर की है। जिसमें कैप्शन ंमें लिखा है कि "with crown prince of udaipur lakshay raj singh mewar" 

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें