×

मिर्ज़ापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुगल की नई वेब सीरीज़ की शूटिंग उदयपुर में होगी

जानकारी के मुताबिक रसिका मुख्य किरदारों में से एक की भूमिका निभाएंगी

 

मिर्ज़ापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुगल ने राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में एक रोमांचक नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट डिटेल्स को गुप्त रखा गया है। जानकारी के मुताबिक रसिका मुख्य किरदारों में से एक की भूमिका निभाएंगी।

रसिका ने पहला शेड्यूल शुरू करने के लिए जून के पहले सप्ताह में उदयपुर के लिए फ्लाइट से उड़ान भरी थी, जो जुलाई के पहले सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद, शूटिंग अगस्त में दूसरे शेड्यूल के लिए मुंबई जाएंगी।

रसिका ने हाल ही में मिजार्पुर के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी की है, जो इस साल रिलीज होने वाली है। रसिका दुगल जल्द ही अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'स्पाइक', 'लॉर्ड कर्जन की हवेली', 'फेयरी फोक' और 'लिटिल थॉमस' में नजर आएंगी।

 

allowfullscreen