साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली के साथ पहुंची उदयपुर
पति के साथ पिछोला झील किनारे किया कैंडल लाइट डिनर
Jun 28, 2021, 13:03 IST
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इससे पहले आगरा, जयपुर, चित्तौड़गढ़ भी घूम चुकी है
अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही सेलिब्रिटीज ने झीलों की नगरी आना फिर से शुरु कर दिया है। भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपियन साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली के साथ उदयपुर पहुंची।
जहां उन्होंने अपने पति के साथ पिछोला झील के बीच बनी लेक पैलेस में कैंडल लाइट डिनर किया।
इसके साथ ही वहीं बोटिंग कर झीलों की खूबसूरती को भी निहारा। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर उदयपुर की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया। आपको बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इससे पहले आगरा, जयपुर, चित्तौड़गढ़ भी घूम चुकी है।
Image Courtsey - Instagram @ nehwalsaina