वागड़ की साक्षी ने लहराया परचम
एलीट मिस राजस्थान 2020 - सांतवा सीजन
Oct 20, 2020, 19:20 IST
’एलीट मिस राजस्थान 2020‘ की सातवें सीजन में उदयपुर से विजेता रही तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
उदयपुर, 20 अक्टूबर 2020 फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अब वागड़ क्षेत्र दमदार दस्तक देते हुए सिरमौर बनने जा रहा है। बांसवाड़ा जिले की परतापूर कस्बे की रहने वाली साक्षी जैन अपने हुनर एवं काबिलियत के दम पर फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में एक विशेष मुकाम बनाया है।
हाल ही में उदयपुर में आयोजित ’एलीट मिस राजस्थान 2020‘ की सातवें सीजन में उदयपुर से विजेता रही तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साक्षी का कहना है कि उसे यह कामयाबी अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं शो के निर्देशक मिस्टर गौरव गौर के श्रेष्ठ मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है।
साक्षी का सपना है कि वह इस क्षेत्र में सतत आगे बढ़ते हुए वागड़ का नाम देश-दुनिया में रोशन करे। फिलहाल साक्षी फेमिना मिस इंडिया की तैयारी में जुटी हुई है।