×

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन उदयपुर में 

सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह का जन्मदिन मनाने उदयपुर आई है
 

उदयपुर । झीलों के शहर इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ आये हुए है एक तरफ जहाँ अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ आई हुई है वहीँ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी उदयपुर में देखे गए। 

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ और बीते ज़माने की अभिनेत्री अमृता सिंह का जन्मदिन मनाने उदयपुर आई है। सारा अली खान ने अपनी माँ अमृता सिंह के साथ बैठे हुए लेक पैलेस का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अमृता सिंह का आज जन्मदिन है। सारा ने अपनी माँ के साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन लिखा- Happiest Birthday to My whole world....

सारा अली खान दो दिनों से उदयपुर में है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान जायको से सजी थाली भी पोस्ट की थी। सारा को बीते एक साल में यह तीसरी यात्रा है। 

वहीं बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी उदयपुर में देखे जा रहे है। कार्तिक कल बुधवार शाम को उदयपुर पहुँच गए थे। हालांकि उनकी यात्रा किसको लेकर है इसका पता नहीं चल पाया। उन्होंने आज सुबह ताज लेक पैलेस का फ़ोटो डाला। इसके बाद में अपनी टीम के साथ पिछोला में बोटिंग करते दिखाई दिए।