{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सारा अली खान ने उदयपुर में बिता रही छुट्टियों के फोटो सोशल मीडिया में डाले 

फरवरी में भी वह अपनी माँ का बर्थडे मनाने उदयपुर आई थी

 

उदयपुर 4 अप्रैल 2023 । बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान लेकसिटी उदयपुर में अक्सर अपनी छुटियाँ बिताने आती है।  इन दिनों भी वह लेकसिटी में ही अपनी छुट्टियां बिता रही है।  जिनके फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये है।  

सारा अली खान इसी वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में भी उदयपुर आई थी।  तब वह अपनी माँ और बीते ज़माने की अभिनेत्री अमृता सिंह का जन्मदिन मनाने उदयपुर आई थी। उस समय सारा अली खान ने अपनी माँ अमृता सिंह के साथ बैठे हुए लेक पैलेस का फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 

पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भी सारा अली खान उदयपुर आई थी जहाँ उन्होंने उदयपुर के मंदिरो नीमच माता मंदिर और एकलिंगजी के दर्शन के बाद बोहरा गणेश जी, जगदीश मंदिर और एक महादेव मंदिर के दर्शन किए थे। तब वह एक विज्ञापन की शूटिंग की सिलसिले में आई थी।