सारा अली खान ने उदयपुर के मंदिरों के किए दर्शन, फैंस के साथ आई नजर

मंदिरों में पूजा और स्विमिंग पूल के फोटो वीडियो किये शेयर

 
sara ali khan

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए चांद को चंदा मामा और सूरज को सूरज चाचा

उदयपुर 6 अक्टूबर 2021। अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों लेकसिटी के मौसम के साथ यहां के मंदिरों के दर्शन कर रही है। सारा अली खान ने उदयपुर में नीमच माता मंदिर और एकलिंगजी के दर्शन के बाद बोहरा गणेश जी, जगदीश मंदिर और एक महादेव मंदिर के दर्शन किए। 

सारा ने स्विमिंग पूल में तैरते हुए और मंदिर में पूजा करते हुए का वीडियो भी शेयर किया।

sara ali khan

इस दौरान कई फैंस उनके साथ नज़र आए। वहां मौजूद लोगों ने सारा के साथ फोटो भी खिंचवाए। सारा ने दर्शन करते हुए अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

आपको बता दे कि अभिनेत्री सारा अली खान यहां कॉलगेट के एड की शूट करने आई हुई है। सारा अली खान ने उदयपुर की खूबसूरत शाम का वीडियो और सुबह-शाम की तस्वीर भी शेयर की।