×

उदयपुर के सौरभ शर्मा की लघु फिल्म का इंग्लैंड में लोकार्पण

बावजी चतुर सिंह जी द्वारा मेवाडी में अनुवादित चन्द्रधारक स्त्रोत पर लघु फिल्म

 

उदयपुर निवासी सौरभ शर्मा की पहल व निर्देशन में निर्मित मार्कण्डेय कृत चंद्रशेखर स्त्रोत के बावजी चतुर सिंह जी द्वारा मेवाडी में अनुवादित चन्द्रधारक स्त्रोत पर लघु फिल्म का लोकार्पण 7 सितंबर, गुरुवार को लेक्चर थिएटर, नॉर्थ बिल्डिंग, आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथ, यूके (इंग्लैंड) में हुआ।

इस अवसर पर आर्ट्स विश्वविद्यालय, बोर्नमाऊथ के कुलपति पॉल गोह भी मौजूद रहे। इसी विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग में स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहे उदयपुर निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि मेवाड़ निवासी होने के कारण बावजी चतुरसिंह द्वारा अनुवादित इस स्त्रोत से उनका व उनके परिवारजनों का जुडाव रहा है, इस कारण वे इस पर लघु फिल्म बनाने के लिये प्रेरित हुए। सौरभ उदयपुर के महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे है।