तेरी मिट्टी में मिल जावां गाने की शूटिंग पूरी, 15 अगस्त को होगा लांच
उदयपुर 8 अगस्त 2020। स्वतंत्रता दिवस पर हर बार की तरह इस बार भी एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति गाना 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि तेरी मिट्टी में मिल जावां के फीमेल वर्जन पर शूट इस गाने का निर्देशन कत्थक गुरु चंद्रकला चौधरी ने किया है।
पुरोहितों का तालाब और उदयपुर के आसपास शूट 3.30 मिनट के इस गाने में पांच कलाकारों ने अभिनय किया है। जिसमें निमिषा भाटी, परिधि जैन, रुद्रांशी पुजारी, श्रेया मेहता और प्रियांशी जोशी शामिल है। गाने की शूटिंग कमल स्टूडियो के राकेश सेन और उनकी टीम ने किया है।
गाने का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स की ओर से पिछले दो स्वतंत्रता दिवस पर गाने लॉन्च हुए हैं।