शॉर्ट फिल्म दर्पण यूट्यूब पर हुई रिलीज
एसडी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई शॉर्ट फिल्म दर्पण सोशल मीडिया यूट्यूब पर रिलीज हुई
Jul 29, 2020, 18:52 IST
फिल्म दर्पण में जीवन में होने वाले परिवर्तन व मानसिक असमंजस की स्थिति तनाव का कारण बनती है और ये तनाव आम जीवन में गंभीर मानसिक समस्या का रूप ले लेती है। इन्ही समस्याओं को दर्शाया गया है।
उदयपुर। एसडी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई शॉर्ट फिल्म दर्पण सोशल मीडिया यूट्यूब पर रिलीज हुई। फिल्म दर्पण में जीवन में होने वाले परिवर्तन व मानसिक असमंजस की स्थिति तनाव का कारण बनती है और ये तनाव आम जीवन में गंभीर मानसिक समस्या का रूप ले लेती है। इन्ही समस्याओं को दर्शाया गया है।
इस शॉर्ट फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। उदयपुर के उभरते युवाओं द्वारा बनाई गई है शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर राकेश शर्मा है। वहीं इस फिल्म की कहानी हिना ने लिखी हैं एवं इस फिल्म में मेन लीड ऐश्वर्या शर्मा एवं दीपेंद्र कुमावत, रॉक राहुल ने किया है।
इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई सालों से शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं उन्होंने अब तक कबीरा, फियर ऑफ लव, नूर, जैसी शॉर्ट फिल्म एवं सॉन्ग बनाए हैं।