सिंगर मीका सिंह पहुंचे उदयपुर, लेटेस्ट सॉन्ग तेरे बिन जिंदगी का वीडियो किया शेयर
उदयपुर में एक निजी कार्यक्रम में भी सिंगर मीका सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस दी
Feb 16, 2021, 20:33 IST
उदयपुर पहुंच कर उन्होेनें अपना लेटेस्ट सॉन्ग तेरे बिन जिंदगी रिलीज किया
पर्यटकों के साथ साथ अब उदयपुर बॉलीवुड की भी पसंद बनता जा रहा है। इन दिनों यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस, सिंगर, एक्टर का आना जाना लग रहा है। आपको बता दे कि बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह उदयपुर आए हुए है। उदयपुर पहुंच कर उन्होेनें अपना लेटेस्ट सॉन्ग तेरे बिन जिंदगी रिलीज किया।
वहीं प्लेबैक सिंगर मीका सिंह ने पिछोला झील में बोटिंग का लुफ्त भी उठाया। मीका सिंह अपनी निजी यात्रा पर उदयपुर आए हुए है। वहीं सिंगर मीका सिंह ने उदयपुर के निजी कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस भी दी।
सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट से उदयपुर की तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया। बता दें कि मीका सिंह से पहले बॉलीवुड कलाकार कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर जैसे बॉलीवुड कलाकार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे थे।