Singham Again: रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट

रणवीर ने कहा- 'आला रे आला, सिम्बा आला'

 
Singham  Again

30, अक्टूबर । रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म सिंघम 3 में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर संग्राम भालेराव और सिम्बा की भूमिका को दोहराने के लिए तैयार हैं। रणवीर की सिम्बा वाला सिंघम 3 का नया पोस्टर ऊर्जा से भरपूर है। इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव या सिम्बा के रूप में रणवीर बिल्कुल आकर्षक, स्टाइलिश और पहले से अधिक मजबूत लग रहे हैं। पोस्टर गारंटी देता है कि वह मनोरंजन के विस्फोट के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन तो देखने को मिलेगा ही वहीं इस बार की स्टारकास्ट भी काफी धांसू है। ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर श्रॉफ से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी दमदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आएंगें। 

singham

अजय देवगन ने ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट किया शेयर

अजय देवगन ने सोमवार को खुद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में रणवीर पुलिस की वर्दी में धांसू लुक में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि संग्राम भालेराव के रोल में नजर आने वाले रणवीर सिंह के इस पोस्टर में बैकग्राउंडड में भगवान हनुमान की तस्वीर भी नजर आ रही है। इसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। वहीं रणवीर सिंह का पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है, " मेरी स्कवॉयड का सबसे कुख्यात ऑफिसर।"

रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' के सेट से कईं तस्वीरें की थीं शेयर

बता दें कि इससे पहले ही सिंघम अगेन के सेट से रोहित शेट्टी ने कईं तस्वीरें शेयर की थी. जिनसे धांसू एक्शन की झलक मिली थी। एक तस्वीर में बंकर वैन दीवारों को तोड़ते हुए और गाड़ियों को हवां में उड़ाते हुए एंट्री लेती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रोहित हाथ के इशारे से वैन को रोकते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा था, “ वर्क इन प्रोग्रेस।”

रणवीर सिंह ने शेयर किया पोस्टर

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया और लिखा “सबसे नटखट, सबसे निराला, आला रे आला, सिम्बा आला.” फिल्म 'सिंघम 3' से रणवीर सिंह का लुक देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'स्वागत है मेरे शेर।' दूसरे फैन ने लिखा, 'सिंबा से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। '

कब रिलीज होगी 'सिंघम अगेन'

बता दें कि 'सिंघम अगेन' अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से क्लैश करेगी। जो भी 'सिंघम अगेन' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है।