×

साउथ एक्ट्रेस निहारिका भी करेंगी उदयपुर में शादी 

वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान बनाने वाली लेकसिटी में हो चुकी कई सेलिब्रिटी की शादियां 

 
हाल ही में उदयपुर में हुई थी एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई की शादी 

उदयपुर।  वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर होती जा रही लेकसिटी में दिसंबर माह में एक और सेलिब्रिटी की शादी होने जा रही है।  बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन, देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के बेटी और अभी हाल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई की शादी की मेज़बानी कर चुकी लेकसिटी में अब एक और सेलिब्रिटी अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रही है। 

दक्षिण भारत (साउथ) की एक्ट्रेस निहारिका की शादी भी उदयपुर में होने जा रही है। Happy Wedding और Suryakantham जैसी फिल्मो में अभिनय के बाद साउथ की निहारिका ने अपनी शादी के लिए लेकसिटी के ओबेरॉय उदय विलास पैलेस को चुना है।  निहारिका की शादी हैदराबाद के बिज़निसमेन चैतन्य से होने जा रही है।

 

मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिसंबर माह की 9 तारीख को निहारिका के विवाह का कार्यक्रम हो सकता है। उल्लेखनीय है की निहारिका के पिता नागा बाबू और भाई वरुण तेज भी साउथ फिल्मो के अभिनेता है।