साउथ एक्ट्रेस निहारिका की शादी कल उदयपुर में 

लेकसिटी में साऊथ के सितारों का जमघट

 
साउथ एक्ट्रेस निहारिका की शादी कल उदयपुर में
उदयपुर के उदय विलास होटल में आज मेहंदी व संगीत सेरेमनी हुई। 

उदयपुर 8 दिसंबर 2020। साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडिला की शादी कल  लेकसिटी में सम्पन्न होगी।  कल बुधवार को साउथ के मशहूर निर्माता निर्देशक नागा बाबू और सुपरस्टार चिंरंजीवी की भतीजी और अभिनेत्री निहारिका की शादी चैतन्य के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर उदयपुर में होगी।    

साउथ एक्ट्रेस निहारिका की शादी में भाग लेने के लिए साऊथ के सितारों का लेकसिटी में जमघट लगा हुआ है। आज मंगलवार को साउथ के स्टार पवन कल्याण भी उदयपुर पहुंचे, नागा बाबू और उनके भाई चिरंजीवी, अभिनेता रामचरण, अल्लू अर्जुन सहित साऊथ की कई फ़िल्मी हस्तियाँ सोमवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे। 

उदयपुर के उदय विलास होटल में आज मेहंदी व संगीत सेरेमनी हुई। अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन ने संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके।  चिरंजीवी दुल्हन के चचेरे भाई है वहीं अल्लू अर्जुन भी उनके रिश्तेदार है. निहारिका और चैतन्य कल बुधवार को वैवाहिक बंधन में बंधेगे।  वहीँ इसके बाद होटल में ही रिसेप्शन होगा।