उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन ने की शादी समारोह में "स्टेज परफॉरमेंस"
उदयपुर में आयोजित शादी समारोह में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सिक्किम के राज्य पाल गंगा प्रसाद ने भी की शिरक्कत
Jan 20, 2022, 13:21 IST
बॉलीवुड के सिंगर स्टेबिन बेन ने की उदयपुर शादी समारोह में शिरक्कत
"थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ " जैसी हिट गाने के सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर की एक शादी समारोह में अपने सुरीली आवाज़ से फिर समा बांध दिया। यह शादी उदयपुर के खूबसूरत जगहों में से एक जग मंदिर आइलैंड में आयोजित की गयी।
इसी समारोह में बेन ने "पिया ओ रे पिया" गाने से मेहमानो का दिल जीत लिया। इस समारोह में मेहमानो में सिक्किम के राज्य पाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी शामिल हुए। आपको बता दे की हाल ही में बेन का नया गाना " हमनवा " 24 जनवरी को रिलीज होगा।