×

Tik Tok Star नगमा मिरजकर पहुंची उदयपुर 

इंस्टाग्राम अकाउंट पर नगमा मिरजकर के 5.8 मिलियन फोलअर्स

 

होटल रैफल्स में फोटो शूट भी करवाती आई नज़र 

लेकसिटी में देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटिज का भी आना-जाना लगा रहता है। यहां की झीलें हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इन दिनों Tik Tok Star नगमा मिरजकर उदयपुर की झीलों का लुत्फ ले रही है। उन्होनें झीलों के किनारे सोशल मिडिया पर फोटोज और विडियो शेयर की है। वहीं उदयपुर के एक होटल रैफल्स में फोटो शूट भी करवाती नज़र आई जिसकी फोटोज भी नगमा मरकज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

आपको बता दे कि नगमा मिरजकर एक मॉडल, फैशन ब्लॉगर, YOU TUBER और Tik Tok Star है। वहीं 2018 में नगमा ने टिकटोक पर विडियो बनाना शुरु किया था। कुछ सालों पहले उनका गाना आया है “Kisi Aur Naal”। इंस्टाग्राम अकाउंट पर नगमा मिरजकर के 5.8 मिलियन फोलअर्स है। और यू ट्यूब पर 11.6 फोलोअर्स है।