टीवी अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने लेकसिटी से शेयर की अपनी ख़ूबसूरत तस्वीर
उदयपुर के ताज लेक पैलेस से शेयर की अपनों फोटोज़
Updated: Feb 18, 2021, 12:55 IST
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी तस्वीरें
उदयपुर। जानी मानी टेलीविज़न अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने सोशल मीडिया साइट्स पर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स से लेकसिटी की ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। जिसे फैंस की ओर से काफी तारीफे मिल रही है।
अभी हाल ही में फेमस टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर है' में अनीता भाभी के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। नेहा पेंडसे ने सीरियल में 'अनीता भाभी' के किरदार को सौम्या टंडन को रिप्लेस किया है।
ज़ी मराठी के सीरियल भाग्यलक्ष्मी से अपने अभिनय की यात्रा शुरू करने वाली नेहा पेंडसे टीवी के अतिरिक्त कई ब्लॉक बस्टर फिल्मो 'देवदास', 'दाग- द फायर', 'दीवाने', 'दिल तो बच्चा है जी' में सहायक अभिनेत्री और करैक्टर रोल में नज़र आ चुकी है।
All Image Source - Neha Pendse Instagram