×

उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत पंजाबी सॉन्ग "जालम" में निभाएंगे लीड रोल 

शीघ्र ही पंजाबी म्यूजिक लेबल ब्लैक n वाइट म्यूजिक पर रिलीज होगा

 

उदयपुर 29 सितंबर 2021। जय श्रीनाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे सॉन्ग "जालम" में उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत लीड रोल में   भूमिका निभाएंगे। यह गाना शीघ्र ही पंजाबी म्यूजिक लेबल ब्लैक n वाइट म्यूजिक पर रिलीज होगा। 

इस गाने में आशीष कुमावत के साथ लीड रोल में फीमेल एक्ट्रेस प्रीत कौर है एवं इस गाने में विलेन का किरदार रॉक राहुल निभा रहे हैं। इस गाने को आवाज फेमस पंजाबी सिंगर विक्की डीएसपी एवं रूबी गिरवाल ने दी है। वहीँ गाने का डायरेक्शन राकेश शर्मा ने किया है जबकि सिनेमैटोग्राफी सुमित सिद्धू ने की है।  इस गाने की शूटिंग उदयपुर में हुई हैं। 

आशीष कुमावत कई वर्षों से एक्टिंग एवं लाइन प्रोडक्शन शूटिंग में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई गाने एवं शूटिंग में लाइन प्रोडक्शन के रूप में कार्य किया है। आशीष कुमावत कई वर्षों से मुंबई में कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं। वह जल्दी अपना एक म्यूजिक लेबल लॉन्च करने वाले हैं जिन से सभी कलाकारों को एक बड़ा मंच मिल सके।