×

उदयपुर के उभरते कलाकार वंदन राज टाक के गाने को मिली बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी की आवाज 

शीघ्र रिलीज़ होगा गाना

 

उदयपुर। उदयपुर के उभरते हुए कलाकार वंदन राज टाक का म्यूजि़क एल्बम शीघ्र ही रिलीज होगा । जिसमें बालीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है।

अंकित तिवारी ने बॉलीवुड के काफ़ी सुपर हिट गाने सुन रहा है ना तू , तेरी गलिया... और तू है कि नहीं..., जैसे प्रसिद्ध गाने दिए है। इस म्यूजि़क एल्बम में वंदन राज ने मुख्य भूमिका निभायी है, जिसमें इनके साथ मुख्य भूमिका में ऐक्ट्रेस वैष्णवी राव ने अहम किरदार निभाया है। वैष्णवी राव एक सोशल इंफलुएँचेर है, साथ ही वैष्णवी ने काफ़ी सीरीयल एवं शॉर्ट फि़ल्म में काम किया है। इस म्यूजि़क एल्बम को शिमला में शूट किया गया।

वंदन राज टाक ने बताया की यह एक रोमांटिक गाना है, जो यूथ को काफ़ी प्रभावित करेगा। उन्होंने बताया कि उनकी ऐक्टिंग करने की शुरुआत थियेटर से हुई। उन्होंने कुछ स्टेज शोज़ और नुक्कड़ नाटक और कुछ शॉर्ट फि़ल्म में काम किया है।  वंदन राज ने अंकित तिवारी के साथ काम करके झीलों की नगरी उदयपुर को गर्व महसूस कराया है।