उदयपुर की विप्रा मेहता बनी मिस यूनिवर्सल ग्रैंड 2023
देश की 32 मॉडल को हराया
Oct 28, 2023, 12:24 IST
उदयपुर की मॉडल विप्रा मेहता ने मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2023 खिताब जीत कर अपने नाम किया । इस शो का फिनाले बैंगलोर में हुआ था, जहाँ देश के 32 मॉडल ने भाग लिया था । ऑडिशन में देश 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।
200 मॉडल्स में से 32 मॉडल्स क चयन फाइनल प्रतिस्पर्धा के लिए किया गया था। उदयपुर की मॉडल विप्रा ने अपने टैलेंट के दम पर ये शो जीता।
विप्रा मेहता अब 2024 में मेक्सिको में होने वाली विश्व स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। बैंगलोर में आयोजित इस शो के डायरेक्टर दीपक शाही एंड सेरेना खत ने बताया कि शो में अपने सारे साइज एंड कलर को इंपॉर्टेंस दी हैं। विप्रा मेहता ने इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के पेजेंट ट्रेनर अजय नायर से ट्रेनिंग हासिल की है।