विशाल और श्रद्धा श्रीनाथ की फिल्म चक्र का रक्षक 19 फरवरी को थियेटर्स में होगी रिलीज
इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों के गुटों द्वारा की जानेवाली चोरी पर आधारित है
फिल्म में श्रुति दांगे, मनोबाला और रोबो शंकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
हिंदी डब मास्टर और क्रैक फिल्मों को मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद अब कई साऊथ इंडियन फिल्मों को हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में अब चक्र का रक्षक फिल्म को तमिल एंव हिंदी में डब भी करके रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विशाल और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म को ओरिजिनली तमिल भाषा में बनाया गया है जो साईबर क्राइम्स पर बेस्ड थ्रिलर कहानी है। हिंदी में फिल्म का नाम चक्र का रक्षक है। इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों के गुटों द्वारा की जानेवाली चोरी पर आधारित है। फिल्म में विशाल एक आर्मी अफसर और श्रद्धा पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म को एम.एस आनंद ने डायरेक्ट किया और विशाल ने अपने प्रोडक्शन हाउस विशाल फिल्म फैक्ट्री द्वारा प्रोड्यूस किया हैं। फिल्म में श्रुति दांगे, मनोबाला और रोबो शंकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 19 फरवरी के दिन रिलीज होगी, चक्र का रक्षक को B4U एवं ग्रैंडमास्टर द्वारा भारत में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। फिल्म में यूवन शंकर राजा का म्यूजिक एंव बालासुब्रमण्यम की सिनेमेटोग्राफी की गई है