×

बादलों में छिप रहा है चांद क्यों? ....अरे...यह चांद नहीं सूरज है
 

 
सूर्य ग्रहण की तस्वीरें 

उदयपुर 21 जून 2020। आज रविवार को दिन में शुरू हुआ सूर्यग्रहण का आकाश में अलग ही नज़ारा दिखा। सूर्यग्रहण के दौरान आकाश को बादलों ने भी अपनी ओट में लिया। लेकसिटी में भी कई लोगो ने एक्सरे फिल्म और विशेष ग्लास के ज़रिये अपने घरो की छतो और खुली जगहों से निहारा। 

रवि पर ग्रहण के वार यानि रविवार को दिनभर सूरज पर कभी बादलों का पहरा दिखा तो कभी ग्रहण का। इस दोहरे ग्रहण के बीच सूर्य पूरी तरह निस्तेज और बादलों में छिपते चांद जैसा नज़र आया। सूरज पर कभी तो ग्रहण के कारण चांद की छाया नज़र आई तो कभी घने बादलों की परछाईं से भी इसका तेज कुछ कम होता प्रतीत हुआ। 

बांसवाड़ा जिले के बड़ोदिया कस्बे से यह आकर्षक नजारा उदयपुर के जनसंपर्क उपनिदेशक व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।

सूर्यग्रहण के दौरान सभी मंदिरो के कपाट बंद रहे वही मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी सूर्यग्रहण की विशेष नमाज़ घरो में अदा की। 

Photo Clicked By Mansoor Orawala (Udaipurtimes.com)

बांसवाड़ा जिले के बड़ोदिया कस्बे से यह आकर्षक नजारा उदयपुर के जनसंपर्क उपनिदेशक व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।