“ये है मोहब्बतें” सीरीयल की फेम एक्ट्रेस बर्थ डे सेलिब्रेट करने पहुंची उदयपुर
पति विवेक दाहिया ने इंस्टाग्राम पर की तस्वीरें शेयर
पिछोला के किनारे फोटोज शेयर की और लिखा “कुछ पल सिर्फ महसूस होते है”
उदयपुर झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां की झीलों की यही खासियत है कि हर कोई इन झीलों के किनारे अपने खुशी के लम्हो को सेलिब्रेट करना चाहता है। फिर वह शादी हो या बर्थडे ही क्यों न हो। टीवी सिरीयल “ये है मोहब्बतें” की फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपना जन्मदिन मनाने के लिए उदयपुर आई हुई है।
इस बात की जानकारी दिव्यांका के पति विवेक दाहिया ने पिछोला में बोटिंग करते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि वे दिव्यांका का जन्मदिन मनाने के लिए लेकसिटी आए हुए है। वहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने जन्मदिन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने पति विवेक के साथ फोटोज शेयर करके केप्शन में लिखा की “कुछ पल सिर्फ महसूस होते है”।
आपको बता दे कि दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन उद्दोग की सबसे जानी मानी और लोकप्रिय हस्तियों में से एक है। ज़ी टीवी के धारावाहिक बनू मै तेरी दूल्हन में एक दोहरी भूमिका निभाने पर उन्हें भारतीय टेलीवीजन अकादमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। साथ ही ये है मोहब्बतें में इशिता रमन भल्ला के किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।