{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में अल्लू अर्जुन की पुष्पा- 2 के शो में सफेद धोती और शर्ट में पहुंचे युवा

अभिनेता अल्लू अर्जुन के किरदार को दर्शाते हुए कई युवा फिल्म देखने पहुंचे

 

उदयपुर 7 दिसंबर 2024। देश में फिल्म प्रेमियों का अपना एक अलग ही संसार है। किसी भी नई फिल्म की रिलीज के दौरान इन फिल्म प्रेमियों का यह अंदाज देखने को भी मिलता है। 

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा- 2 के शो में आज उदयपुर में कुछ ऐसा ही अंदाज दर्शकों का देखने को मिला, जब बड़ी संख्या में सफेद धोती और सफेद शर्ट पहनकर फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन के किरदार को दर्शाते हुए कई युवा फिल्म देखने पहुंचे। 

शहर के एक निजी मॉल के थिएटर में लगी इस फिल्म को देखने के बाद जब बड़ी संख्या में युवा एक ही पहनावे में बाहर निकले तो सभी देखते ही रह गए। इस दौरान वल्लभनगर और मावली इलाके के रहने वाले इन युवाओं की टोली के सदस्यों ने बताया कि वे अलग-अलग समय पर रिलीज होने वाली हिट फिल्मों को देखने के लिए फिल्म के अभिनेता के गेटअप में ही आते हैं। इससे पहले युवाओं का यह समूह ग़दर-2 के रिलीज के दौरान भी ट्रक में बैठकर फिल्म देखने पहुंच पहुंचा था।