इमाम हुसैन की याद में दस दिवसीय प्रोगाम सोमवार से
रज़ा कालोनी मल्लातलाई मस्जिद में मौलाना मोहम्मद इश्हाक अकबरी शहादत ए कर्बला पर तकरीर करेंगे
Jul 8, 2024, 17:24 IST
उदयपुर 8 जुलाई 2024 । इस्लामी कैलेंडर हिज़री सन 1446 की शुरुआत कल शाम को चाँद नज़र आने के बाद शुरू हो गई है। साल के पहले महीने में मुस्लिम समुदाय पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ. व.) के नवासे इमाम हुसैन की याद में 10 दिन तक शहादत को याद करते है एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते है।
इसी के तहत रज़ा कालोनी मल्लातलाई स्थित सय्यदना उमर बिन खत्ताब मस्जिद में अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से शहादत ए कर्बला का दस दिवसीय प्रोगाम का आयोजन होगा।
अब्दुल अज़ीज़ सिंधी ने बताया कि इस्लामी नए साल के अनुसार 8 जुलाई से 18 जुलाई यौमे आशूरा को समाप्त होगा। इशां की नमाज के बाद महफ़िल ए मिलाद व इमाम हुसैन की याद में मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद इश्हाक अकबरी शहादत ए कर्बला पर तकरीर करेंगे।