×

उदयपुर रक्तदान दिवस पर हुए 126 युनिट रक्तदान

रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने किया 103 वीं बार रक्तदान

 

उदयपुर 25 जुलाई 2024। रक्तदान-महादान चेरिटेबल ट्रस्ट, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी व गुरूद्वारा सचखंड दरबार के संयुक्त तत्वावधान में आज 25 जुलाई गुरूद्वारा सच खण्ड दरबार में एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 126 लोगों ने रक्तदान किया। उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सुबह शिविर का उद्घाटन किया।

 रक्तदान-महादान चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने अपने 59 वें जन्मदिन पर ब्लड के आकार का केक काटा और 103 वीं बार खुद ब्लड डोनेट करके युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी रक्तवीरों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरीशचंद्र सिंह, अंबामाता थानाधिकारी हनुवंत सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी, उपाध्यक्ष बंसीलाल गवारिया, पुस्तकालय सचिव पंकज तंबोली, फतेह सिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष उदयपुर कांग्रेस कमिटी, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के डॉ. खलील अगवानी, अमरीन बानो, गुरुद्वारा सच खंड दरबार अध्यक्ष धर्मवीर सलूजा, विधि महाविद्यालय अध्यक्ष हरीश मेनारिया, ललित चौहान, विक्रम चौबीसा, शानू खान आदि उपस्थित रहे।